Friday, January 11, 2008

चोलामण्डलम को अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन मित्र पुरस्कार


नई दिल्ली के होटल ग्राण्ड में भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय, इन्टरनेशनल रोड़ ट्रांसपोर्ट यूनियन, जेनेवा तथा आल इंडिया ट्रान्सपोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया ग्लोबल लोजिस्टिक विजन 2008 के अवसर पर चोलामण्डलम एम एस जनरल इंश्योरेंश कम्पनी को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया। चोलामण्डलम कम्पनी पिछले कई वर्षों से साक्षी फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से देश की कई बड़ी ट्रान्सपोर्ट कम्पनियों को अपनी बीमा सेवाएं प्रदान कर रही है। इस पुरस्कार को आई आर यू, जेनेवा के सचिव श्री उम्ब्रेटो डी प्रेटो द्वारा प्रदान किया गया तथा कम्पनी की ओर से डी जी एम, श्री सूर्यकान्त शर्मा और साक्षी फिनवेस्ट की ओर से श्री सुनील गुप्ता ने स्वीकार किया। 7-8 जनवरी को इस दो दिवसीय कान्फ्रेंस में लगभग दस देशों के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चोलामण्डलम कम्पनी द्वारा इस अवसर पर एक स्टाल भी लगाया गया था, इस स्टाल का उदघाटन श्री रमेश अग्रवाल, प्रधान एटवा ने किया तथा श्री डी पी अग्रवाल, चेयरमैन टी सी आई, श्री रोशन लाल गोरखपुरिया, निदेशक दिल्ली-आसाम रोड़लाईन्स, श्री उम्ब्रेटो डी प्रेटो, श्री जगदीश मित्तल, वाइस चेयरमैन अग्रोहा मेडीकल कालेज, श्री एच एल चोपड़ा, श्री प्रताप फौजदार, लाफ्टर चैम्पियन और श्री एस पी आर्या, चेयरमैन ई टी ओ की उपस्थिति ने कम्पनी का गौरव बढ़ाया।

No comments: