Wednesday, July 22, 2009

पॉलिसी करोड़ की, प्रीमियम 15,000 रुपये! प्रीति कुलकर्णी

मुंबई : अगर आप अपने बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए 15,000 रुपए सालाना खर्च करने को तैयार हैं तो जब चाहें आपको एक करोड़ की पॉलिसी मिल सकती है। एक दशक पहले इतने बड़े रकम की जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए 50,000 रुपए से ज्यादा की मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। मजे की बात तो यह है कि बीमा बाजार में गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते प्रीमियम रेट में ज्यादा तेज गिरावट हाल के महीनों में आई है।

बीमा कंपनियों ने बिना किसी तामझाम और हो-हल्ले के 1 करोड़ रुपए और ज्यादा की टर्म पॉलिसी की प्रीमियम राशि में भारी कमी कर दी है। दशक भर पहले एलआईसी 30 साल की महिला के लिए एक करोड़ रुपए की पॉलिसी के लिए 50,000 रुपए सालाना से ज्यादा प्रीमियम लेता था। फिलहाल, निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बिड़ला सन लाइफ ऐसी ही बीमा पॉलिसी लगभग 15,000 रुपए सालाना के प्रीमियम पर मुहैया करा रही है।

No comments: